International

उत्तरी स्विटजरलैंड में एक इमारत की भूमिगत पार्किंग के गैराज में विस्फोट, 2 लोगों की मौत, 11 घायल

स्विटजरलैंड
उत्तरी स्विटजरलैंड में एक इमारत की भूमिगत पार्किंग के गैराज में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्विस मीडिया की खबर में कहा गया है कि गैराज में विस्फोट होने से वहां धुएं का गुबार फैल गया जो दूर से देखा जा सकता था और विस्फोट की आवाज शहर के बाहर तक सुनाई दी थी।

पुलिस ने बताया कि गैराज में विस्फोट होने से लगी आग इमारत की कई मंजिलों तक फैल गई थी। आग फैलने के डर से आसपास की कई इमारतों को खाली कराया गया। उसने बताया कि ज्यूरिख के छोटे से शहर ओबर्सिगेनथल के करीब नुसबाउमेन में बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ था। आरगाउ कैंटन पुलिस ने संदेह जताया कि गैराज में दुर्घटनावश विस्फोट हुआ है, लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

 

error: Content is protected !!