गोला का मंदिर इलाके में धमाका, फ्लैट की दीवारें, दरवाजे टूटे, सिलेंडर और एसी ठीक, तो फिर फटा क्या?
ग्वालियर
शहर के एक अपार्टमेंट में देर रात भयानक धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। यह घटना रणधीर कॉलोनी के पास लेगेसी प्लाजा में हुई। धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक धमाका अलसुबह लगभग 3:00 बजे हुआ। 3 बजे हुए इस धमाके को सुन लोग कांप गए।
आसपास के 10 फ्लैट की दीवार चटकी
यह धमाका L1 फ्लैट में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि आस-पास के लगभग 10 फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए। फ्लैट की दीवारें, दरवाज़े और खिड़कियां तक टूट गईं। धमाके के कारण आस-पास के फ्लैट्स की खिड़कियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। धमाके की आवाज़ से आस-पास के लोगों की नींद खुल गई और पूरी इमारत हिल गई।
आसपास के फ्लैट की दीवारें चटकीं, खिड़कियां उखड़ीं
कुछ फ्लैट्स की दीवारों में दरारें भी आ गईं। कई फ्लैट्स के दरवाजे अपने फ्रेम से उखड़ गए और खिड़कियां तक अपनी जगह से हट गईं। कुछ फ्लैट्स के दरवाजे इतनी ज़ोर से टूटे कि वे दूसरे फ्लैट्स के अंदर तक जा घुसे। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
धमाके में दो लोग घायल
इस धमाके में रंजना राणा और अनिल राणा नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों उस समय फ्लैट में मौजूद थे। इन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
धमाके की वजह अभी पता नहीं
धमाके की वजह का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और जांच शुरू कर दी है। बम स्क्वॉड की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान ले लिए गए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।