Exclusive: सरई के पत्तल पर चापड़ा चटनी, मुरिया आमट, चापड़ा चटनी, कोलियरी भाजी के साथ तिखुर की बर्फ़ी का आनंद लिया CM भूपेश बघेल ने…
इम्पेक्ट एक्सक्लूसिव।
मुख्यमंत्री श्री बघेल पहुँचे बारसूर में किसान रामलाल नेगी के घर उनके साथ किया भोजन। जिसमें आदिवासियों के पारंपरिक भोजन को ग्रहण किया। आज उनके लिए सजाए गए भोजन में सर्च के पत्ते से बनाए गए पत्तल में भोजन किया।

उन्हें चावल ( भात ), टोरा की सब्जी, कोलियारी भाजी, आमट, सैगोड़ा ( इड़हर की सब्जी ) चेच भाजी, मड़िया पेज, चरौटा भाजी, जोंदरा ( मक्का ) पेज, आम की चटनी, चापड़ा चटनी

पान पुड़गा ( पत्ते में पकाई गयी मछली ) छिंद चटनी, छिंदाड़ी ( छिंद की एक किस्म ), कुल्थी दाल, राहर दाल, चीला, तीखुर बर्फी और चापडा चटनी परोसा गया था।