Madhya Pradesh

इंदौर में 31 दिसंबर को लेकर आबकारी विभाग ने जारी की गाइडलाइन, Pub और Bar पर रहेगी निगरानी

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 दिसंबर को लेकर विभिन्न स्थानों पर पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी के मद्देनज़र आबकारी विभाग ने अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। देर रात तक होने वाली शराब खोरी और पार्टियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीमें भी गठित की गई हैं।

दरअसल, 31 दिसंबर और नए वर्ष को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। कई स्थानों पर इसके लिए पार्टी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी को लेकर आबकारी विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आबकारी अधिकारी मनीष खरे ने बताया कि, नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर पार्टियां आयोजित की जाती हैं। पिछले साल 30 से 40 एक दिन की शराब पार्टी के आयोजन के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन इस बार आवेदनों की संख्या में वृद्धि हुई है। सभी आवेदनों की जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें अनुमति दी जा रही है।

पब और बार में होने वाली पार्टियों को लेकर भी निगरानी के लिए एक टीम बनाई गई है। रात 12:00 बजे के बाद तक पार्टियां संचालित न हो सके, इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। एक बार में कितनी शराब बेची जा सकती है इसके लिए भी आवेदन को बताया जाएगा। ताकि शराब खोरी का परिवहन भी ना हो सके।