Technology

पुराने सैमसंग फोन में नए सैमसंग गैलेक्सी की एआई फीचर्स का लुफ्त

 सैमसंग यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. सैमसंग कई पुराने Galaxy डिवाइस के लिए नया अपडेट लेकर आने वाला है. सैमसंग ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वो इस महीने से कुछ पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए One UI 6.1 अपडेट जारी करेगा. इस अपडेट में खास Galaxy AI फीचर्स भी शामिल होंगे. कंपनी पहले ही साल 2024 की पहली छमाही तक ज्यादातर गैलेक्सी डिवाइस पर गैलेक्सी एआई फीचर्स लाने का वादा कर चुकी है. 

हालांकि, अभी तक कंपनी ने ये अपडेट मिलने का सही समय या अलग-अलग देशों में ये अपडेट कब आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन, कंपनी ने यह बता दिया है कि किन-किन डिवाइस को ये अपडेट इस महीने के अंत तक मिल जाएगा. आइए आपको डिवाइस के नाम बताते हैं. 

इन डिवाइस को मिलेगा One UI 6.1 अपडेट

Galaxy S23 Series (S23, S23++, S23 Ultra, S23 FE)
Galaxy Z Flip 5
Galaxy Z Fold 5
Galaxy Tab S9 Series (Tab S9, Tab S9+, Tab S9 Ultra)

इन डिवाइस को मिलने वाले खास Galaxy AI फीचर्स

1. सर्कल टू सर्च (Circle to Search) फीचर
2. जेनरेटिव एआई (Generative AI) फीचर
3. लाइव ट्रांसलेशन और ट्रांसक्राइब (Live Translate and Transcribe) फीचर
4. नोट असिस्ट (Note Assist) फीचर

कब मिलेगा अपडेट

जैसा कि हमने पहले बताया कि अभी तक सैमसंग ने ये अपडेट मिलने का सही समय नहीं बताया है. इसलिए दुनियाभर में अपडेट मिलने में थोड़ा समय लग सकता है. बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S24 सीरीज के लिए गैलेक्सी एआई फीचर्स को पेश किया था. इनमें कई नए एआई फीचर्स शामिल हैं. इनमें किसी भी चीज के बारे में सर्च करने के लिए सर्कल टू सर्च फीचर, फोटो को एडिट करने के लिए जेनरेटिव एडिटिंग फीचर, कॉल और मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए लाइव ट्रांसलेसन फीचर, ब्राउजर और नोट्स ऐप में इस्तेमाल करने के लिए जेनरेटिव समरी फीचर, और कीबोर्ड पर लिखते समय सहायता के लिए राइट असिस्ट फीचर शामिल है.