Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

इंग्लैंड के दिग्गज विकेट-कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने क्रिकेट के वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली
इंग्लैंड के दिग्गज विकेट-कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने क्रिकेट के वंडर बॉय वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने 14 साल के इस युवा भारतीय की बल्लेबाजी की तुलना महान ब्रायन लारा और युवराज सिंह से की है। संयोग से दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सूर्यवंशी भी बाएं हाथ से खेलते हैं। 'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' पॉडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत में जोस बटलर ने वैभव सूर्यवंशी के बारे में कहा, 'उसका बैट स्विंग अद्भुत है, मैं बहुत बड़ी बात कह रहा हूं, यह कुछ ऐसे है- युवराज सिंह या ब्रायन लारा जैसे।'

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी के बारे में बटलर ने कहा, 'यह प्रेरित करने वाला है…एक लड़का जो मुझसे 20 साल छोटा है और वह हमें पार्क के हर कोने में मार रहा है। लेकिन, वाह…क्रिकेट की पूरी दुनिया के लिए यह चौंकाने वाला था।' बटलर इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे थे। आईपीएल नीलामी में सूर्यवंशी के खरीदे जाने पर बटलर ने कहा, ‘मैंने सोचा कि 14 साल के एक लड़के को लिया गया है। यही तो था। नीलामी में वह सबसे युवा था और जिमी (जेम्स एंडरसन) सबसे उम्रदराज। उम्र का अंतर देखिए। लेकिन उसने क्या खेला…उसने आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद पर छक्का उड़ा दिया।’

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोककर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ी। आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। बटलर वैभव सूर्यवंशी की उस पारी की तारीफ करते नहीं थके। जोस बटलर ने कहा, 'वह शतक अविश्वसनीय था। उसने कोई गेंद नहीं बख्शी। यह ऐसा था जैसे उसे कोई डर ही नहीं था…जैसे कोई मंझा हुआ खिलाड़ी खेलता हो। बड़े गेंदबाजों की धुनाई की। जब चाहा तब छक्का उड़ाया। जब चाहा स्ट्राइक चेंज किया। यह सब रन का पीछा करते हुए किया। इसलिए वह बहुत शांत है। उसके बल्ले की रफ्तार के क्या कहने, खूबसूरत है। खूबसूरत।'

 

error: Content is protected !!