Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के अगले दो सीजन नहीं खेल पाएंगे

नई दिल्ली
इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए चुने गए हैं। 1574 खिलाड़ियों में से बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों का नाम फाइनल किया है, जिनमें से 200 के करीब खिलाड़ी 10 टीमों द्वारा चुने जाएंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके जोफ्रा आर्चर अगले दो आईपीएल सीजन नहीं खेल पाएंगे। इसके पीछे का कारण है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड। बोर्ड नहीं चाहता कि वे आईपीएल खेलें।

दरअसल, जोफ्रा आर्चर का नाम उन 574 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है, जो ऑक्शन के लिए फाइनल किए गए हैं। आर्चर ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नाम वापस ले लिया था। ऐसे में जोफ्रा आर्चर पर दो साल का बैन लगेगा। वे आईपीएल 2025 के अलावा 2026 के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। ईसीबी ने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे का कारण क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करें। इंग्लैंड की टीम को अपनी सरजमीं पर भारत से 2025 में टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ईसीबी चाहता है कि जोफ्रा आर्चर अगले होम समर सीजन के लिए पूरी तरह फिट रहें और टेस्ट क्रिकेट खेलें। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले साल 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। आर्चर ने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। आर्चर बीच-बीच में कई बार चोटों का सामना कर चुके हैं। यहां तक कि पिछले तीन आईपीएल सीजन में वे बहुत कम मैच खेल पाए हैं। 2022 और 2024 के सीजन में वे उपलब्ध ही नहीं थे। 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए वे कुछ मैच खेले, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए वे काफी मैच खेल चुके हैं।

बीसीसीआई ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि अगर किसी ओवरशीज प्लेयर ने 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो वह 2026 के मिनी ऑक्शन में भी भाग नहीं ले सकता। उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। अगर जोफ्रा आर्चर ने रजिस्ट्रेशन किया है और बोर्ड ने उनका नाम बाद में वापस ले लिया है तो फिर उनको दो साल आईपीएल से दूर रहना पड़ेगा, क्योंकि वे फिट हैं और फिट होने के बाद ऑक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है तो वे अगली बार भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।

error: Content is protected !!