Madhya Pradesh

ऊर्जा मंत्री तोमर ने गुजरात पहुंचकर जानी वहां की बिजली व्यवस्था

भोपाल

 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुजरात के गांधीनगर में गुजरात के ऊर्जा मंत्री के साथ मंत्रालय में बैठक करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने बैठक में मध्य मध्य प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है । उन्होंने अटल गृह ज्योति और अटल किसान योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। तोमर ने गुजरात की ऊर्जा नीति के बारे में जानकारी ली।

ऊर्जा मंत्री ने थर्मल पावर स्टेशन गांधीनगर में गुजरात की  विद्युत आपूर्ति और तकनीकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने थर्मल पावर स्टेशन के परिसर में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के " एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधा भी लगाया। तोमर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हम सब महती भूमिका निभाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ और हरित वातावरण में सांस ले सकेंगी। तोमर ने ग्रामीण और शहरी विद्युत सब स्टेशन का भी भ्रमण कर वितरण विद्युत वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं और किसानों से भी चर्चा की। तोमर 26 नवंबर को भोपाल लौटेंगे।

 

error: Content is protected !!