गढ़चिरौली में मुठभेड़ : तीन नक्सली ढेर, 36 लाख से ज्यादा का था इनाम…
इम्पैक्ट डेस्क.
कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। इन नक्सलियों पर 36 लाख से ज्यादा के इनामी थे। जिले के भामरा गढ़ क्षेत्र के केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सी-60 फोर्स की दो इकाइयों को जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए प्रहिता से भेजा गया था। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।