Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

बिलासपुर के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, नए फीडर से कम होगा दबाव

बिलासपुर
पीजीबीटी सब स्टेशन से संचालित 11 केव्ही इंदिरा चौक फीडर को दो भाग में बांटकर लोड कम किया गया है। मन्नू चौक 11 केव्ही नया फीडर स्थापित किया गया है। बिजली कंपनी का दावा है कि लोड कम होने से 1500 उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इंदिरा चौक फीडर में पिछले साल गर्मी के समय 160 एम्पीयर रिकार्ड लोड दर्ज किया गया था। इस स्थिति ने कहीं न कहीं बिजली कंपनी की चिंता बढ़ा दी थी। अत्यधिक लोड का असर उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा था। फीडर का लोड कम करने के लिए इसे दो भाग में विभाजित करने के इस कार्य को मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना में शामिल किया। 15 लाख रुपये की लागत से नवीन 11 केव्ही फीडर चार्ज किया गया।

अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त सुरेश जांगडे, कार्यपालन अभियंता नगर संभाग-1 (पूर्व) पीवीएस. राजकुमार की उपस्थिति में चार्ज इस फीडर को 11 केव्ही मन्नू चौक नाम दिया गया है। बिजली वितरण कंपनी के अनुसार पुराने 11 केव्ही इंदिरा चौक से 11 नग ट्रांसफार्मर क्षमता 2000 केव्हीए को नई लाइन 11 के.व्ही. मन्नू चौक में स्थानांतरित किया गया। जिससे 80 एम्पीयर लोड कम हुआ है। अब दोनों फीडर इंदिरा चौक एवं मन्नू चौक में लोड 80-80 एम्पीयर विभाजित लोड हो गया है। नवीन फीडर में लल्ला इंजीनियरिंग, संगीत विद्यालय, पंजाबी कालोनी, शिवाजी मार्ग एवं टिकरापारा के क्षेत्र के लगभग 1500 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। नवीन फीडर 11 केव्ही मन्नू चौक चार्जिंग के दौरान लिंकरोड जोन के अधिकारी सहायक यंत्री दीप्तेन मुखर्जी, कनिष्ठ यंत्री केसी जोशी, संजय तिर्की, रजनी बाला मिंज एवं लिंकरोड जोन तथा उच्चदाब निर्माणएवं सुधार के तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।

90 लाख की लागत लगा पावर ट्रांसफार्मर में
इसके साथ ही मधुबन सबस्टेशन में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत 90 लाख रुपये की लागत से नया पांच एमव्हीए का पावर ट्रांसफार्मर भी चार्ज किया गया है। जिससे मधुबन सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली की ओव्हर लोड , कटौती से निजात मिलेगी और बेहतर विद्युत सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!