Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

चुनाव आयोग ने निपटाईं सी-विजिल एप से मिली शिकायतें, अब तक 197 शिकायतों पर हुई कार्रवाई

रायपुर.

आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल एप के माध्यम से मिल रही हैं। सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्मित सी-विजिल एप को और भी सशक्त बनाया गया है।

अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ और वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर से सी-विजील एप डाउनलोड करें। नागरिक या तो मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से लाग-इन कर सकते हैं या गुमनाम रूप से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का फोटो, वीडियो, ऑडियो कैप्चर करें। पहले से रिकार्ड किए गए फोटो, वीडियो, ऑडियो मान्य नहीं होगा। घटनास्थल की लोकेशन दर्ज करें। सभी अनिवार्य फील्ड दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। सी-विजिल शिकायतकर्ता को फोन नंबर और अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए भी शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करता है। शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर की गई कार्यवाही को ट्रैक कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिकों की शिकायत पर पूरी कार्रवाई 100 मिनट से पहले की जाती है।

error: Content is protected !!