National News

चुनाव आयोग ने सीज की अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी… पटियाला और बठिंडा में भिड़े अकाली-कांग्रेसी…

इंपैक्ट डेस्क.

पंजाब में रविवार को विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान फिलहाल शांतिपूर्ण चल रहा है लेकिन चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है। मोगा में चुनाव आयोग ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी जब्त कर ली। मोगा के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया। उनके घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। 

सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं सोनू सूद ने कहा कि हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉल के बारे में पता चला। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों। 

भदौड़ से आप उम्मीदवार का आरोप, कांग्रेस ने हमला करवाया

वहीं बरनाला के हलका भदौड़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने कहा कि उनकी गाड़ी पर कांग्रेस के वर्करों ने साजिशन हमला कर दिया। पहले तो उन्हें लगा कि भाजपा नेताओं ने हमला किया है, बाद में पता चला कि अपने साथ 20-25 नौजवानों को साथ लेकर हमला करने वाला नौजवान कांग्रेसी नेता राजविंदर सिंगला का बेटा था। उगोके ने कहा कि गाड़ी सेंटर लॉक होने के कारण उनकी जान बच गई। उगोके ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता अपनी कुर्सी जाती देखकर उन पर हमले करवा रहे हैं, लेकिन हलके के लोग उनको करारा जवाब देंगे। अब हमला करने वाला यह बोल रहा है कि आप के वर्करों ने उसके कपडे़ फाड़ दिए, वह झूठ बोल रहा है।  

बठिंडा में कांग्रेसियों ने की हवाई फायरिंग

बठिंडा के नरुआना रोड पर अकाली और कांग्रेसी वर्करों के बीच झगड़ा हो गया। अकाली दल के पूर्व पार्षद हरजिंदर टोनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्कर बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर वोटरों को पैसा बांट रहे थे। जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी और उनकी एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी चरणजीत सिंह ने अकाली वर्करों से बातचीत की। वहीं घटना के बाद कांग्रेसी मौके से फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस शिअद के पूर्व पार्षद टोनी के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी। तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।