Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

समृद्ध भारत की शिक्षित पहचान, कौशल विकास : मंत्री श्री टेटवाल

समृद्ध भारत की शिक्षित पहचान, कौशल विकास : मंत्री श्री टेटवाल

प्रदेश सरकार के मुखिया आईटीआई के विकास के लिए सशक्त: मंत्री श्री टेटवाल

मंत्री श्री टेटवाल ने शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की लैब का किया उद्घाटन

उज्जैन

कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने उज्जैन स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में सीमेंस कम्पनी के सीएसआर फण्ड से निर्मित अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान जॉइंट डारेक्टर सुनील कुमार ललावत, imc चेयरमैन राजेश गर्ग, विधायक श्री अनिल जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ITI में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ – मंत्री श्री गौतम टेटवाल

मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि मे विद्यार्थी जीवन मैं आईटीआई करके भविष्य निर्माण के बारे में सोचता था, आज सभी के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरी पहचान ITI से है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रदेश सरकार के मुखिया आईटीआई के विकास के लिए सशक्त

मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि आईटीआई के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सभी अत्याधुनिक ट्रेड के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिससे विद्यार्थी स्वरोजगार स्थापित कर, समर्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईटीआई के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। समृद्ध भारत की शिक्षित पहचान के तहत सभी छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए आईटीआई के माध्यम से प्रयोगशालाओं का निर्माण कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक रोजगार स्थापित हो सके।

युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सरकार हर ट्रेड में प्रशिक्षण की सुविधा दे रही है

मंत्री श्री टेटवाल आईटीआई के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को पारंपरिक एवं अत्याधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रों को अत्याधुनिक ट्रेड्स में प्रशिक्षण मिले इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना सरकार का लक्ष्य

मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य है। कौशल विकास के तहत यह अत्याधुनिक प्रयोगशाला युवाओं को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगी। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध संस्थान ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण भोपाल में कराया है। जिसमें छात्र कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेक्ट्रोनिक्स AR/VR, इंडस्ट्री 4.0, रोबोटीक, ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कई अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिसका सभी को लाभ मिलेगा। ग्लोबल स्किल पार्क में शत प्रतिशत प्लेसमेंट तो होगा ही साथ ही व्यक्ति अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर सकेगा। प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना सरकार का सर्वोपरि उद्देश्य है।

बेटियां हर क्षेत्र में लहरा रही है परचम

मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। साथ ही बेटियों को भी सशक्त बनाने में अहम योगदान निभा रही है। इसी के चलते प्रदेश में बेटियों को 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। भारत के बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए प्रदेश ही नही वल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन कर रहीं हैं।

 

error: Content is protected !!