Big newsNational News

अंडरवर्ल्ड के खिलाफ मुंबई में ED की बड़ी कार्रवाई… दाऊद इब्राहिम की बहन के घर भी छापेमारी…

इंपैक्ट डेस्क.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कई जगहों पर छापेमारी की है। अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा गया है। इस दौरान ईडी के अधिकारी दऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के घर तक भी पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ईडी की इस कार्रवाई की जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।