ब्यूरोक्रेट अन्बलगन पी, कोल व्यापारी, कांग्रेस नेता समेत करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ED की रेड…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर दबिश दी है। इस बार ब्यूरोक्रेट अन्बलगन पी निशाने पर हैं। उनके देवेंद्र नगर सरकारी आवास में टीम जांच कर रही है।आज सुबह बिलासपुर और रायपुर में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ED ने दबिश दी है।
जिन जगहों पर जांच चल रही है उनमें कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर और कोल, रियल स्टेट व्यापारी के ठिकानों पर भी जाँच चल रही है।
उल्लेखनीय है ईडी की कार्रवाई बीते छह माह से छत्तीसगढ़ में लगातार चल रही है। छत्तीसगढ़ के टॉप ब्यूरोक्रेट टार्गेट में हैं। मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया फ़िलहाल जेल में हैं। आईएएस समीर विश्नोई भी जेल में हैं। इनके अलावा सूर्य कांत तिवारी व सुनिल अग्रवाल कोल वासरी से अवैध वसूली के मामले में जेल में हैं।
रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू भी ईडी की जाँच के दायरे में हैं। आज अन्बलगन पी के निशाने में आने के बाद एक बार फिर ईडी की कार्रवाई को लेकर चर्चा चलने लगी है। अब तक किसी भी मामले में इस ब्यूरोक्रेट का नाम आया ही नहीं था।
खबर लगातार अपडेट होगी