#ED ने कारोबारी अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार… न्यायालय में पेश… रिमांड की माँग… महापौर एजाज ढेबर से दफ़्तर में पूछताछ
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।
आख़िरकार लंबी पूछताछ और जाँच के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है। मार्च के महीने में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में #ईडी की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था।बताया जा रहा है कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ED ने ढेबर को गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की दोपहर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया है। ED ने जज अजय सिंह की अदालत में ढेबर को पेशकर रिमांड की मांग की है। फिलहाल सुनवाई जारी है। ED सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी मामले की जांच चल रही है। ये प्रकरण पिछले साल सामने आए कोल मामले से अलग है।
महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया है। इससे पहले बीते मंगलवार को ईडी ने अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।