Friday, January 23, 2026
news update
State News

छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह इनकम टैक्स की बड़ी कार्यवाही : एक साथ 50 अफसरों की टीम ने शराब-स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर पर मारा छापा…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश जोन का आईटी दस्ता आज तड़के रायपुर, रायगढ़ और खरसिया में कई व्यापारियों के यहां दबिश दी। जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है। वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व CA अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!