Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

स्वच्छता सेवा सप्ताह मैं जब विधायक जी स्वयं घुसे तालाब पर सफाई करने

खजुराहो
पर्यटन नगरी खजुराहो में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत नगर परिषद खजुराहो के द्वारा खजुराहो के पुरानी बस्ती स्थित ननौरा तालाब में स्वच्छता अभियान के तहत तालाब की  सफाई अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया भी पहुंचे और उन्होंने नाव में बैठकर तालाब के अंदर घुसकर स्वयं सफाई प्रारंभ कर दी तथा बड़ी मात्रा में तालाब के अंदर का कचरा बाहर निकाला ।
ननोरा तालाब जो की खजुराहो के क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा तालाब है लेकिन तालाब के अंदर बड़ी मात्रा में घास फूस निकल आने के कारण बाहर से देखने में काफी गंदा दिखाई दे रहा है जिसके चलते इस तालाब की सफाई के लिए विधायक अरविंद पटेरिया की उपस्थिति में विभिन्न प्रयासों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत तेजी से सफाई की जा रही है और स्वयं विधायक अरविंद पटेरिया ने यहां लगभग पूरे दिन  रुक कर सफाई की ।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जो की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित है इसके अंतर्गत नगर में स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें आज विधायक अरविंद पटेरिया के अलावा नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, नगर परिषद उपाध्यक्ष बिट्टी बाईं पाल जनप्रतिनिधि  आसाराम पाल, पार्षद रवि नायक ,चिरैया प्रजापति, डॉ रामावतार चौबे, दिनेश गौतम, कपिल सोनी,राम सजीवन दुबे पूर्व पार्षद वृंदावन पटेल, संदीप अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह यादव, दीपक शिवहरे, राधे बाबा द्विवेदी, अलख राम द्विवेदी, ओम द्विवेदी,श्रीकांत मिश्रा,पप्पू पाल, नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी सहित बडी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!