Madhya Pradesh

अनदेखी के चलते देरी गाँव मे जगह जगह पसरी गंदगी

टीकमगढ़।

 खरगापुर तहसील के ग्राम  देरी गांव में कीचड़ की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि बरसात और बिना बरसात के गांव में कई जगहों पर गंदा पानी भरा रहने से मच्छरों की समस्या उत्पन्न हो गई। जिससे ग्रामीणों में बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। साफ सफाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गन्दा पानी नाली छोड़ अब गलियों मे ही बहने लगा। जहाँ स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी गलियों कि गंदगी पार करनी पडती है। देरी के सरपंच नहीं दे रहे इस ओर ध्यान मंदिर के आसपास नाली जाम होने के कारण गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। मंदिर जाने वाले भक्तों को भी हो रही है परेशानी नालियों का पानी भरा रहता है। मंदिर के सामने आमजन एवं भक्त चाहते हैं कि यहां की साफ सफाई हो।