National News

गुजरात के पोरबंदर में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया, बाढ़ में फंसे लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

पोरबंदर
गुजरात के पोरबंदर में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। भारी मानसूनी बारिश की वजह से पूरे इलाके में बाढ़ आ गई। दमकल कर्मी इसमें फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। दमकल कर्मचारियों ने अभियान के पहले चरण में एक दिव्यांग दंपत्ति को ऑटो रिक्शे से बाहर निकाला। दंपत्ति के ऑटो से सफर के दौरान पोरबंदर आइस फैक्ट्री के पास भारी बारिश की वजह से वे ऑटो रिक्शा में ही फंस गये। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से ऑटो रिक्शा पानी में बह गया। दमकल कर्मचारियों नें बड़ी मशक्कत के बाद छाती तक भरे पानी में रस्सी और ट्यूब के सहारे उन्हे बाहर निकाला।

इसके अलावा दमकल कर्मचारियों ने रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास से भी 13 लोगों को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए लोगों के घरों के अंदर उनकी इमारतों की पहली मंजिल तक पानी भरा हुआ था। इसके चलते रेस्क्यू करने आये दमकल कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मचारियों ने लोगों को रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बड़े पैमाने पर हो रही बारिश की वजह से जिले में जनजीवन ठप हो गया है। इसके अलावा लगातार चल रही भारी बारिश की वजह से जलभराव के और बढ़ने की आशंका है, इससे हालात और बिगड़ सकते हैं। जल भराव की वजह से कई हाईवे बंद हो गये हैं।

इसके अलावा जूनागढ़ में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, इसकी वजह से पूरे जिले में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए पूरे सौराष्ट्र में 22 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की वजह से पूरे प्रदेश में कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, इसकी वजह से सोनरख नदी उफनाई हुई है। पिछले 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से दामोदर कुंड़ खतरनाक स्तर तक जलमग्न हो गया। इस जलभराव के कारण पूरे इलाके में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।