Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा, जनता हो रही परेशान

सिंगरौली
कचनी वार्ड क्रमांक 28 बढरिया टोला में नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छ अमृत जल नल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसेसे आमजन लोगों शुद्ध मीठा पानी मिल सके पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा है काफी कीचड़ हो गया है आमजन लोग को आवागमन में दिक्कत जा रही है समाचार के माध्यम से नगर निगम को अवगत कराना चाहता हूं

error: Content is protected !!