National News

नशे में धुत यात्री ने पकड़ी बस की स्टीयरिंग, फुटपाथ पर 9 लोग चपेट में आए

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ड्राइवर के साथ बहस होने के बाद नशे में धुत्त एक यात्री ने बेस्ट बस की स्टीयरिंग पकड़ ली। स्टीयरिंग व्हील पकड़ने के कारण बेस्ट बस का संतुलन बिगड़ गया और पैदल जा रहे कई यात्री बस की चपेट में आ गए। खबर के मुताबिक बेस्ट बस की टक्कर के कारण नौ लोग घायल हो गए।  हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री की हरकत के कारण बस का नियंत्रण खो गया और बस ने शहर के लालबाग इलाके में पैदल यात्रियों, कारों और दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके कारण हादसा हो गया।

सभी घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!