Saturday, January 24, 2026
news update
National News

नशे का सौदागर, स्मैक बेचने वाला पुलिस की हिरासत में

धार
 पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जिलेभर के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही करने एवं अपराध निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी दिशा क्रम में पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक  डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर  शेर सिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी  दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु टीम गठित कि  गई ।

गठित टीम में निरीक्षक दीपक सिंह चौहान व उनि श्वेता प्रजापत, आरक्षक बहादुर डामोर, वीरेंद्र मंडलोई, रितेन्द्र सिंह, मनीष राठौर, धमेंद्र चौहान की टीम बनाई गई। उक्त टीम को विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कानवन क्षेत्र का एक व्यक्ति बदनावर मे आकर मादक पदार्थ बेचता है इस पर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी । दिनांक 21-07-2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि वही व्यक्ति स्मैक बेचने हेतु खेल मैदान पेटलावद रोड के पास खडा हैं ।

जिस पर गठित टीम उनि श्वेता प्रजापत, सउनि. दिनेश सिसोदिया, प्र आर. राजपाल, अमित आरक्षक बहादुर डामोर, वीरेंद्र मंडलोई , रितेन्द्र सिंह, मनीष राठौर, धमेंद्र चौहान द्वारा दबिश दी गई व आरोपी से शक्ति से पुछताछ की गई, यह आरोपी काफी शातिर किस्म का है जो अपना नाम बदल-बदल कर बता रहा था बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11.42 ग्राम ब्राउन शुगर व 24.51 अल्प्राजोलम कीमती 1,20,000 रू की मिली, इसके बाद उसके द्वारा अपना नाम बाल किशोर पिता रतनलाल धाकड 50 साल निवासी ग्राम कडोद कलां थाना कानवन का होना बताया । आरोपी के विरूद्ध 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी माल कहां से लाया व किसको दें रहा था इस संबध मे पुछताछ जारी होकर इसी प्रकार की कार्यवाही भी जारी है ।

    उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपक सिंह चौहान व उनकी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है ।

error: Content is protected !!