Madhya Pradesh

कार में भीषण आग लगने से जिंदा जला चालक

धार

मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील अंतर्गत चौकी सिंघाना के कोसवाड़ा नहर पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुल से गुजर रही चार पहिया वाहन (वैगन आर कार) में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार चालक जिंदा जल गया। आघ इतनी जबरदस्त थी कि कार भी जलकर राख हो गई।

दरअसल कार सिंघाना से कानपुर की ओर जा रही थी तभी नहर पुल के पास अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कार चालक निलेश प्रजापत बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया। हालांकि आग लगने के बाद आसपास के किसानों ने चालक को कार से निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि चालक को बचाया नहीं जा सका।

आग की सूचना पर मौके पर सिंघाना पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन कार सहित चालक जल गया था। चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक वाहन चालक संभवतः निसरपुर का रहने वाला और वाहन मालिक का पुत्र है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

error: Content is protected !!