Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

टेस्ट चैंपियनशिप में ड्रामा: न्यूजीलैंड आगे, भारतीय टीम की उम्मीदें कमज़ोर

नई दिल्ली
 न्यूजीलैंड ने सोमवार (22 दिसंबर) को वेस्टइंडीज को 323 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 138 रन ही बना सकी, जबकि उन्हें जीत के लिए 462 रन का टारगेट मिला था. आईपीएल 2026 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 5 विकेट लिए और स्पिनर एजाज पटेल ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया.

इस जीत से न्यूजीलैंड WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अब उनके पास 28 पॉइंट्स और 77.77 प्रतिशत अंक हैं. साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज सबसे नीचे है और उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. वेस्टइंडीज ने अब तक इस WTC चक्र में आठ में से सात टेस्ट हारे हैं.
    
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में 82 रन से हराकर WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह मजबूत की है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक छह में से छह मैच जीते हैं और उनके पास 72 पॉइंट्स और 100 प्रतिशत अंक हैं. इंग्लैंड सातवें नंबर पर है. भारत छठे नंबर पर है और उनके पास 48.15 प्रतिशत अंक हैं. भारत ने अब तक नौ में से चार मैच जीते हैं.

भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की कितनी उम्मीद

भारतीय टीम के पास अब कुल 9 टेस्ट मैच बचे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर क्लीन स्वीप के बाद फाइनल खेलने की उम्मीदें धुंधली हो चुकी है. फैन होने के नाते जरूर आप भरोसा करेंगे कि टीम आगे आएगी लेकिन समीकरण पर ध्यान दें तो ये नामुमकिन जैसा है. बचे हुए 9 में से भारत को 7 मैच जीतना है जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर पर खेलना है.

error: Content is protected !!