Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

डा मोहन यादव का करप्शन फ्री नियुक्ति सिस्टम, प्रदेश में सुशासन का नया आयाम

  • डा मोहन यादव का करप्शन फ्री नियुक्ति सिस्टम, प्रदेश में सुशासन का नया आयाम
  • मध्यप्रदेश ने फिर प्रस्तुत किया सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण, देश में पहली बार सरकारी नियुक्ति आनलाइन पारदर्शी पद्धति से
  • यशोदा मैया ने भगवान कृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिये वैसे ही शिक्षा और संस्कार आंगनवाड़ी से दिये जायें-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

भोपाल 

 विधानसभा सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव द्वारा नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित.मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रशासन की सबसे निचली ग्राम की पायदान पर काम करने वाली बहनों को सबसे ऊँचे पायदान विधानसभा पर नियुक्ति पत्र का वितरण करने से एक नया इतिहास बना है. पारदर्शी प्रकिया से चयन हुआ है. सभी कुपोषण से लड़ने का संकल्प लें. यशोदा मैया ने भगवान कृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिये वैसे ही शिक्षा और संस्कार आंगनवाड़ी से दें. 

कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने विधानसभा की कार्यवाही को भी देखा. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा बधाई देकर पारदर्शी आनलाइन प्रक्रिया के लिये सरकार की सराहना की. कार्यक्रम में मन्त्री निर्मला भूरिया और पूर्व मन्त्री अर्चना चिटनिस, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और प्रमुख सचिव जीवी रश्मि उपस्थित . अर्चना चिटनिस ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई .  मन्त्री निर्मला भूरिया ने किया संबोधित. प्रदेश मे लगभग 19250 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग 4.00 लाख आवेदन प्राप्त . लगभग 12075 की नियुक्ति हेतू प्रकिया पूर्ण और नियुक्ति पत्र जारी .

* देश में पहली बार आनलाइन पारदर्शी पद्धति से नियुक्ति 
* आनलाइन पद्धति में डॉक्यूमेंट गायब होने या गुम होने की संभावना समाप्त 
* अब चयन शतप्रतिशत मेरिट आधार पर
* दावा आपत्ति और अपील की भी व्यवस्था 
* नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ को मानदेय के रूप में लगभग 14 करोड़ प्रतिमाह का वितरण होगा. 
* कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट

error: Content is protected !!