International

डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर काफी सख्त, भारत समेत दुनिया के कई देशों में हलचल बढ़ी

वाशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर काफी सख्त हैं और इससे भारत समेत दुनिया के कई देशों में हलचल बढ़ गई है। इमिग्रेशन नियमों में हुए बदलावों के बीच अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय भी चिंतित है। इस बीच अमेरिका के एक एयरपोर्ट से भारतीयों को एंट्री न देने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले एक शख्स के भारतीय माता-पिता को वापसी टिकट न होने की वजह से अंदर जाने से मना कर दिया गया।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अपने बच्चों से मिलने गए इंडियन पैरेंट्स नेवार्क हवाई अड्डे पर एंट्री नहीं दी गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दंपति के पास B-1/B-2 विजिटर था और उन्होंने इस आधार पर पांच महीने तक रहने का प्लैन बनाया था। हालांकि एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नए नियमों के तहत अब उन्हें यहां ठहरने के लिए वापसी टिकट दिखाना अनिवार्य है।

एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने कथित तौर पर सभी दलीलों और स्पष्टीकरणों को खारिज करते हुए माता-पिता को हवाई अड्डे से सीधे भारत वापस भेज दिया। इस तरह के नियमों की आधिकारिक घोषणा ना होने की वजह से लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है।