Friday, January 23, 2026
news update
International

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल से ईरान पर बमबारी न करने की अपील की थी, लेकिन तेहरान में दो धमाके

ईरान 
ईरान की राजधानी तेहरान में मंगलावर को दो धमाके होने की खबर है। मिजान न्यूज एजेंसी और शार्ग अखबार ने यह जानकारी दी। विस्फोट उस समय हुए जब कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल से ईरान पर बमबारी न करने की अपील की थी। यह अपील मंगलवार को ही घोषित युद्धविराम के बाद की गई थी। ईरानी समाचार पत्रों के अनुसार, तेहरान से लगभग 200 किलोमीटर कैस्पियन सागर के तट पर स्थित बाबोल और बाबोलसर शहरों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इन क्षेत्रों में हवाई रक्षा प्रणालियां भी सक्रिय कर दी गईं। अभी तक विस्फोटों के कारणों या किसी नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले ही कहा कि इजरायल और ईरान दोनों ने युद्धविराम की शर्तों का उल्लंघन किया है। ट्रंप की ओर से प्रस्तावित युद्धविराम मंगलवार तड़के शुरू हुआ था, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही इजरायल ने ईरान पर मिसाइल हमले करने का आरोप लगाया। ईरान की सरकारी मीडिया ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसने इजरायल पर कोई हमला नहीं किया। वहीं, ट्रंप ने दोनों पक्षों पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं इजरायल से भी खुश नहीं हूं।'

12 दिन पहले शुरू हुए इस युद्ध में इजरायल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को निशाना बनाया। इजरायल के हमलों में ईरान के कम से कम 10 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इनमें मोहम्मद रजा सेदीघी साबेर भी शामिल हैं, जिन हाल ही में अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया था। दूसरी ओर, ईरान ने सोमवार को कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर सीमित हमला किया था, जिसकी निंदा कतर ने की। तुर्की और मिस्र ने युद्धविराम का स्वागत किया, लेकिन उल्लंघनों की खबरों से मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है।

 

error: Content is protected !!