Saturday, January 24, 2026
news update
frod

क्या आप जानते हैं क्राइम पेट्रोल में सबको सतर्क करने वाले एंकर अनूप सोनी ने दिया था पहली पत्नी को धोखा!… जानें कौन हैं दूसरी पत्नी…

इम्पैक्ट डेस्क.

क्राइम पेट्रोल शो से सबको सतर्क करने वाले अनूप सोनी घर-घर फेमस हैं। उनके इस शो को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसके जरिए देश में हो रहे क्राइम के बारे में पता चलता। वैसे इस शो के अलावा अनूप ने गंगाजल, बालिका वधु, सीआईडी और साया जैसे कई शोज किए हैं। वैसे अनूप अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अनूप पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। अनूप ने 2 शादी की हैं। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरा रिलेशनशिप बनाया था।

पहली पत्नी से कहां मिले
बता दें कि अनूप ड्रामा स्कूल में अपनी पहली पत्नी ऋतु से मिले। दोनों के बीच कनेक्शन बना और फिर प्यार हो गया। दोनों ने 1999 में शादी की और शादी के कुछ साल बाद यानी कि 2004 में दोनों बेटी के पैरेंट्स बने। इसके बाद साल 2008 में दोनों दूसरी बेटी के पैरेंट्स बने। दोनों के बीच सब सही चल रहा था कि अचानक ऋतु ने नोटिस किया कि अनूप कुछ बदल गए हैं।

ऋतु को हुई एक्स्ट्रा मैरिटल की भनक
उन्हें महसूस हुआ कि अनूप का कहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। एक दिन फिर अचानक अनूप उनके पास आए और उन्होंने बता दिया कि वह दिग्गज एक्टर राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से प्यार करते हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अनूप ने ऋतु से यह तक कह दिया था कि वह अब अपनी बेटियों की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते हैं। इसके बाद अनूप, ऋतु और बेटियों को छोड़कर वहां से चले गए।

पत्नी और बेटियों को छोड़कर चले गए
अनूप से अलग होने के बाद ऋतु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें पता लगा कि कुछ गलत हो रहा है तो फिर उन्होंने अलग होने का फैसला लिया था। ऋतु ने कहा था, ‘मेरे साथ गलत हुआ है। जूही के साथ मेरे पति की नजदीकियां मेरी लाइफ में दिक्कत लाईं। लेकिन अगर यही भाग्य में लिखा है तो मैं अनूप और जूही के लिए दुआ ही करूंगी। मैं अब अपनी बेटियों के भविष्य पर ध्यान देना चाहती हूं।’

कहां हुई अनूप और जूही की मुलाकात
अनूप, जूही से मुंबई के थिएटर ग्रुप एकजुट में मिले। दोनों मिले और प्यार हो गया। पहली पत्नी से अलग होने के कुछ महीने बाद ही अनूप ने जूही से शादी कर ली। वैसे जूही की भी यह दूसरी शादी थी। शादी के 1 साल बाद दोनों का बेटा हो गया। आज अनूप, जूही और बेटे के साथ अपनी लाइफ स्पेंड कर रहे हैं।

error: Content is protected !!