Saturday, January 24, 2026
news update
Samaj

काले तिल से मकर संक्रांति करें ये उपाय

मकर संक्रांति हिंदुओं का विशेष और प्रमुख त्योहार होता है. भगवान सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो ये त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान करने की पंरपरा का पालन सदियों से किया जा रहा है. हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान से पुण्य फल मिलते हैं. इस दिन भगवान सूर्य का पूजन भी किया जाता है.

मकर संक्रांति पर तिल का विशेष महत्व
इस साल भगवान सूर्य 14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इसी दिन मकर संक्रांति है. मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू बनाने और खाने की परंपरा भी है. इस दिन तिल के लड्डू भगवान सूर्य को भेंट स्वरूप दिए जाते हैं. दरअसल, मकर संक्रांति पर तिल का विशेष महत्व है. तिल दो रंग के होते हैं. एक सफेद और दूसरा काला. इस दिन काले तिल का महत्व अधिक होता है.

इस दिन काले तिल से किए जाते हैं उपाय
इस दिन काले तिल से कई उपाय किए जाते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन काले तिल के उपायों से भगवान सूर्य और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. रोगों और दोषों से मुक्ति प्राप्त होती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन काले तिल के क्या उपाय करने चाहिए.

तिल के उपाय
    मकर संक्रांति के दिन काले तिल के लड्डू बनाए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन तिल के लड्डू खाने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है.
    इस दिन भगवान सूर्य को स्नान के बाद जल में काला तिल मिलाकर अर्ध्य देना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. करियर आगे बढ़ता है.
    इस दिन खिचड़ी का दान उसमें काला तिल मिलाकर ही किया जाना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव और शनि देव दोनों की कृपा बरसती है. घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है.
    इस दिन काले तिल से आहुति देने, तिल मिला खाना खाने से और पानी में तिल को डालने से खास लाभ मिलता है.
    मान्यता है कि इस दिन पानी में काला तिल डालकर स्नान करने से सभी रोगों और दोषों से छुटकारा मिल जाता है.

 

error: Content is protected !!