CG breaking: बलौदाबाजार DMC ने महिला अनियमित कर्मचारी को दी माँ की गाली… आडियो वायरल… कर्मचारी संगठन आग बबूला…
इम्पेक्ट न्यूज़।
बलौदाबाजार ज़िले के राजीव गांधी शिक्षा मिशन के DMC ने अपने अधीनस्त अनियमित महिला कर्मचारी को माँ की गाली दे दी है। उक्त महिला कर्मचारी ने आडियो अनियमित कर्मचारी संगठन के ग्रुप में शेयर कर दिया है। जिसके बाद संगठन के कर्मचारी आग बबूला हैं।
इस संबंध में डीएमसी आर सोमेश्वर राव ने इम्पेक्ट से यह स्वीकार किया कि हाट टॉक के दौरान मुझसे गलती हुई है। जिसके लिए मैं माफ़ी माँगने को तैयार हूँ।
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल साहू ने इम्पेक्ट से चर्चा में पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण कहते ज़िम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की माँग की है।
उन्होंने कहा “कर्मचारी की गलती हो सकती है पर आपको गाली-गलौज का अधिकार नहीं है। इस संबंध में संघ जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी से मुलाक़ात करेगा।
क्या है मामला
बलौदाबाजार ज़िले में राजीव गांधी शिक्षा मिशन में कार्यरत अनियमित महिला कर्मचारी कल्पना साहू को डीएमसी ने खाते में राशि के संबंध में जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया। जिस पर उक्त कर्मचारी द्वारा प्यून को भेजकर जानकारी ली गई और बताया गया कि खाते में राशि नहीं है। आवंटित राशि का शालाओं में वितरण 31 मार्च के चलते अविलंब करने का दबाव रहा। दो घंटे बाद डीएमसी को खाते में राशि होने की जानकारी मिली। जिसके चलते यह घटनाक्रम हुआ।
अतिरिक्त प्रभार पर डीएमसी
बलौदाबाजार डीएमसी पद पर रायपुर से अजय वर्मा का तबादला किया गया है। पर उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण आर सोमेश्वर राव बीते डेढ़ साल से अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं। जिसे लेकर भी विवाद चल रहा है।