Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

एक जिला एक उत्पाद को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित

डिण्डौरी

राज्य औषधि पादप बोर्ड मध्य प्रदेश के देवारण्य योजना अंतर्गत एक जिला एक औषधि उत्पादन परियोजना के संबंध में आयुष विभाग डिण्डोरी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र डिण्डोरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम में आयुष चिकित्सा अधिकारी सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा जिला स्तर पर एक एक जिला एक औषधि उत्पाद अंतर्गत चयनित तुलसी के बारे में कृषि संग्रहण, भंडारण, विपणन विक्रय आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पी.एल.अंबुलकर, डॉक्टर रेणु पाठक, डॉक्टर श्वेता मसराम उपसंचालक उद्यान की विभाग के द्वारा उक्त विषय में प्रशिक्षण दिया गया ।
औषधि फसल तुलसी की उन्नत कृषि एवं उत्पाद के संग्रहण के संबंध में जानकारी दी गई प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सफल कृषक व भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने जैविक कृषि व औषधीय पौधों के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकरी दिए ।

इस कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ.संतोष परस्ते, शिवकुमार झरिया ग्रामीण आजीविका मिशन से पुरुषोत्तम, वर्षा मरकाम,डॉक्टर समीक्षा सिंह, डॉक्टर गायत्री श्याम, डॉक्टर अनुपम परस्ते, डॉ राजीव साहू, डॉ भूपेंद्र मथानिया, डॉक्टर रतन सिंह धुर्वे, डॉ आशीष सैयांम, डॉ संदीप वाडकर, डॉ रवि परस्ते, डॉक्टर खुशबू गुलवानी, डॉक्टर शुभम देवी परस्ते, डॉक्टर रंजीत धुर्वे उपस्थित रहे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनों के द्वारा ब्लॉक स्तर पर महिला स्वास्थ्य सहायता समूह कृषक एवं वन समिति के सदस्यों की ट्रेनिंग कराई जाएगी यह प्रशिक्षण अप्रैल माह में विकास खंड स्तर पर होगा ।

error: Content is protected !!