Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

जिला संयोजक अग्रवाल किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर से मिले

उमरिया

भारतीय किसान संघ के जिला संयोजक अभिषेक अग्रवाल के द्वारा उमरिया जिले के अपर कलेक्टर से मिलकर किसानों की मूलभूत समस्याओं को रखा था और उन्हें जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया, माननीय अपर कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह यह ज्ञापन माननीय कलेक्टर साहब को से कर किसानों को होनी वाली समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जायेगा, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा किसानों के हित में विभिन्न योजनाएं लागू की जाती है लेकिन धरातल स्तर पर बैठे हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसानों की समस्याओं को किसी प्रकार की जवाबदारी नहीं निभाई जा रही, भारतीय किसान संघ द्वारा विभिन्न 8 मुद्दों पर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है जिसमें वर्तमान में धान खरीदी के बाद किसानों के खाते में पैसे ना आना जिससे कि किसान कर्ज के नीचे दबा हुआ है  एवं बिजली विभाग सिंचाई विभाग के द्वारा उदासीन रवैया को भी ज्ञापन पर रखा गया है

भारतीय किसान संघ प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से यह आग्रह करता है कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए, आज वर्तमान में जो किसान अन्नदाता एवं धरती पर भगवान कहा जाता है वह खुद कर्ज के बोझ में दबा हुआ है, सरकार की नीतियां ऐसी हैं की किसान उनसे परेशान है राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के द्वारा मोटे अन्य बीजों का वितरण किया गया था लेकिन फसल उत्पादन के बाद आज दिनांक तक मोटे अनाजों की खरीदी का कोई प्रतिबंध नहीं किया गया जिससे कि किसान सस्ते दामों पर बिचौलियों को अपना अनाज बेचने के लिए मजबूर है, विभिन्न केंद्र के माध्यम से धान की खरीदी की गई लेकिन उसका रखरखाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिससे कि लाखों टन बर्बाद हो गया, भारतीय किसान संघ ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । भारतीय किसान संघ लगातार किसानों के हित पर कार्यकर्ता है एवम समय-समय पर ज्ञापन प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन सरकार को आग्रह करता है कि किसने की समस्याओं को वरिष्ठता के साथ हल किया जाए।

error: Content is protected !!