RaipurState News

शादी पार्टी के दौरान दो नाबालिग लड़कों के बीच रसगुल्ला को लेकर विवाद, चाकू घोंपकर हत्या

दुर्ग

जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में एक शादी पार्टी के दौरान दो नाबालिग लड़कों के बीच इतना विवाद बढ़ा कि एक ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

जेवरा सिरसा चौकी के प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे ने बताया कि ग्राम जेवरा में मंगलवार शाम एक शादी थी. वहां पार्टी के दौरान रसगुल्ला ना देने पर दो नाबालिग लड़कों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आदतन बदमाश ने अपने जेब से चाकू निकाला और दूसरे लड़के को मार दिया. चाकू लगने से दूसरा नाबालिग लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. इससे वहां भगदड़ मच गई.

चौकी प्रभारी कुर्रे ने बताया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शादी पार्टी से निकला और जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर सरेंडर किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक लड़के को चाकू मार दिया है. पुलिस तुरंत उसे लेकर मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शव को पीएम के लिए मरचुरी भेजकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!