frod

फर्जीवाड़े का खुलासा : फर्जी मार्कशीट से सेना में 17 साल की नौकरी, एसपीओ लगा तो हुआ खुलासा…

इम्पैक्ट डेस्क.

फर्जी मार्कशीट से 17 साल सेना में नौकरी की मगर किसी को दस्तावेज के बारे में पता नहीं चल सका। सेवानिवृत्त होने के बाद जब आरोपी करनाल पुलिस में एसपीओ बना तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी के दस्तावेजों की गहनता से जांच की तो हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट निकली। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

खेड़ी सरफली के रहने वाले हरजीत सिंह ने 17 साल फौज में नौकरी की। रिटायर होने के बाद वह करनाल पुलिस में एसपीओ, स्पेशल पुलिस ऑफिसर लग गया। वह हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट बनवाकर भर्ती हुआ था। मामले का खुलासा तब हुआ तब पुलिस ने आरोपी एसपीओ के दस्तावेजों की जांच की।

हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट का शक होने पर मार्कशीट भिवानी बोर्ड जांच के लिए भेजी गई। बोर्ड ने फर्जी मार्कशीट की पुष्टि कर दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

एसएचओ ललित गरोहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फर्जी मार्कशीट लेकर पहले वह 17 साल फौज में रहा और अब करनाल पुलिस में एसपीओ लग गया। दस्तावेजों की जांच करने के बाद हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट पाई गई।