Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

दिलजीत उन फैंस से सवाल पूछ रहे हैं, जो उनका शो बिना टिकट खरीदे, होटल की बालकनी से देख रहे शो

नई दिल्ली

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर पर हैं और कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद मे परफॉर्म किया। उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। अब कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत उन फैंस से सवाल पूछ रहे हैं, जो उनका शो बिना टिकट खरीदे, होटल की बालकनी से देख रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। इसके बाद बीच में वह सामने देखते हैं और खड़े हो जाते हैं और हैरानी के कारण उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है। इसके बाद वह अपनी टीम से म्यूजिक को बंद करने के लिए कहते हैं। सामने की तरफ इशारा करते हुए वह बोलते हैं, 'ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं। आप का तो बड़ा अच्छा हो गया। ये होटल वाले गेम कर गए।'

दिलजीत दोसांझ ने जारी रखा गाना
इसके बाद कैमरा भी होटल रूम्स की तरफ घूमता है, जहां कई लोग बालकनी में बैठे हुए दिलजीत का कॉन्सर्ट सुनते हुए नजर आते हैं। हालांकि बाद में सिंगर अपना गाना जारी रखते हैं। और बालकनी की तरफ फ्री में देख रहे लोगों की तरफ इशारा करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गिफ्ट सिटी क्लब वाले गेम खेल गए।'

दिलजीत का वीडियो देख लोगों का रिएक्शन
अब इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, 'अगली बार से दिलजीत दोसांझ होटल बुक करेंगे।' एक ने कहा, 'होटल फिर टिकट प्राइज से ज्यादा दाम पर मिलेंगे।' एक ने कहा, 'दिलजीत को भारी नुकसान हो गया।' बता दें कि इसके पहले दिलजीत ने इसी कॉन्सर्ट में देशभर में शराब के खिलाफ एक मुहिम शुरू करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि देशभर में अगर शराब की दुकानें बंद हो जाएं तो वह इस पर आधारित गाने गाना बंद कर देंगे।

error: Content is protected !!