दिलजीत दोसांझ ने किया मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू
लॉस एंजिल्स
जाने-माने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू किया। उन्होंने होमटाउन इस फैशन इवेंट में पंजाब और सिख धर्म के प्रति सम्मान प्रकट किया। वो व्हाइट कॉस्ट्यूम में कृपाण और पगड़ी पहनकर शामलि हुए। उन्होंने इस तरह पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक में वो सिंगर शकीरा और अन्य के साथ नजर आ रहे हैं। सभी खुश हैं और बातचीत में मग्न हैं। जब दिलजीत से पूछा गया कि वो फोन में क्यों बिजी हैं तो उन्होंने बताया कि वो इंग्लिश सीख रहे हैं!
दिलजीत दोसांझ का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बैठे हुए हैं और फोन चला रहे हैं। उनके आसपास मौजूद सेलेब्स इंग्लिश में बात कर रहे हैं। तभी वीडियो बनाने वाले की नजर दिलजीत पर जाती है, जो चैट जीपीटी का यूज कर रहे हैं। उन्होंने खुद ही कहा, 'मैं इंग्लिश सीख रहा हूं।' उनकी इस क्यूट हरकत पर फैंस दिल हार बैठे हैं। कई लोगों का कहना है कि वो दिल के बहुत सच्चे हैं।
'मैं हूं पंजाब…'
दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकी नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ तहमत भी पहन रखा था। पंजाब के दोसांझ गांव से ताल्लुक रखने वाले सिंगर ने सफेद कलगी लगी आभूषण जड़ी पगड़ी पहनी और कृपाण के मुख पर शेर की आकृति बनी थी। उन्होंने इंस्टा पर 'चमकीला' फिल्म के गाने की लाइन लिखी, 'मैं हूं पंजाब… #मेटगाला।' उन्होंने ये भी कहा कि वो मेट गाला में पगड़ी, अपनी संस्कृति और अपनी मातृभाषा पंजाबी लेकर आए हैं।
शाहरुख-कियारा ने भी किया डेब्यू
इस साल मेट गाला में शाहरुख खान ने भी डेब्यू किया। उनके अलावा प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी भी नजर आईं। इस मौके पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा हर कदम पर उनका साथ देते हुए दिखे। प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस के साथ दिखाई दीं।