TV serial

फराह ने मिस्टर फैजू के रिश्ते पर लगाई मुहर?

मुंबई

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और फेमस यूट्यूबर फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा होती है, लेकिन दोनों ने अपनी तरफ से इस रिश्ते की कभी पुष्टि नहीं की, बल्कि हमेशा खंडन ही किया है। मिस्टर फैजू इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में नजर आ रहे हैं, जहां पर होस्ट और जज फराह खान ने उनकी शादी और जन्नत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि पास खड़ी दीपिका कक्कड़ भी ब्लश करने लगीं। अब फैंस भी पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने फैजू और जन्नत की डेटिंग पर मुहर लगाई है!

इस वीडियो में मिस्टर फैजू कहते हैं, 'हां, इस शो के बाद पक्का मेरी शादी हो जाएगी।' इस पर फराह जवाब देती हैं, 'ये शो के बाद मैं तो कराकर रहूंगी तेरी शादी, जन्नत की सैर तो कराऊंगी तुझे मैं।' फराह के मुंह से जन्नत का नाम सुनते ही फैजू शर्म से लाल होने लगते हैं। पास खड़ी दीपिका भी अपना गला ऐसे खखारने लगती हैं, मानों उनको भी सब पता है। उनकी आंखें काफी कुछ कह रही हैं।

फराह पर प्यार लुटाने लगे फैंस

इस वीडियो पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'दीपिका उर्फ फैजा मैडम की खांसी ने जन्नत और फैजू का रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया।' एक ने लिखा, 'लव यू फराह मैम।' दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, 'फैजू जन्नत बेस्ट कपल।'

कई प्रोजेक्ट्स में साथ किया है काम

मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर ने कई प्रोजेक्ट्स में एकसाथ काम किया है। वो सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते हैं। फैंस का अनुमान है कि वे डेटिंग कर रहे हैं। पर उन्होंने बार-बार इसका खंडन किया है। वे दावा करते हैं कि उनके बीच सिर्फ दोस्ती है।