viral news

पन्ना में फिर मिला हीरा… रातों-रात बदल गई चमेली रानी की तकदीर…

इम्पैक्ट डेस्क.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रहने वाली एक महिला की किस्मत रातों रात बदल गई। दरअसल जिले के छोटे से गांव इंटवाकला में रहनी वाली महिला चमेली रानी को पन्ना की उथली हीरा खदान में लगभग 10 लाख रुपये का का हीरा मिला है।

जानकारी के मुताबिक, कई महीनों पहले चमेली रानी ने अपने पति अरविंद सिंह के साथ आवेदन देकर पन्ना की कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान का पट्टा हीरे की खुदाई के लिए लिया था। कई महीनों की खुदाई के बाद आखिरकार का चमेली और उसके पति को मेहनत रंग लाई और उसे खुदाई में चमचमाता हुआ एक हीरा मिला। इस हीरे को लेकर वे दोनों हीरा कार्यालय पहुंचे।

करीब 10 लाख रुपये का है हीरा
हीरा कार्यालय में चेक करने के बाद बताया गया कि यह 2.08 कैरेट क्वॉलिटी का जेम्स हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है। कार्यालय के मुताबिक इस हीरे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। पन्ना में होने वाली अगली नीलामी में यह हीरा रखा जाएगा और उससे मिलने वाला पैसा चमेली को दिया जाएगा। चमेली और उसके पति अरविंद का कहना है कि हीरे से मिलने वाले पैसों से वह पन्ना शहर में अपने सपनों का घर खरीदेंगे और अपने की जरूरतों को पूरा करेंगे।