Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

अनूपपुर जिले में डायल 112 पुलिस सेवा हुई प्रारंभ

अनूपपुर जिले में डायल 112 पुलिस सेवा हुई प्रारंभ 

माननीय राज्य मंत्री  दिलीप जयसवाल जी,माननीय सांसद महोदया श्रीमती हिमाद्री सिंह जी,माननीय विधायक श्री बिसाहू लाल जी द्वारा हरी  झंडी दिखा कर किया गया शुभारंभ

14 अगस्त 2025 से संपूर्ण मध्य प्रदेश में डायल 112 को इमरजेंसी नंबर के रूप में किया जाएगा उपयोग

अनूपपुर जिले के थानों में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 FRV व्हीकल होंगे तैनात 

अनूपपुर 
 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 14 अगस्त 2025 से डायल 100 के अपग्रेडेड वर्जन डायल 112 सेवा प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को तेजी से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, इन एफआर व्ही व्हीकल में आधुनिक सुविधाओं के रूप में मोबाइल डाटा टर्मिनल, डऐस कैमरा रहेगा ,जिससे रिस्पांस टाइम सुधरेगा और लोगों को सहूलियत होगी ।

शहरी क्षेत्र में अधिकतम रिस्पांस टाइम 15 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 25 मिनट तक होगा। इसके अलावा एफआर व्ही स्टाफ को बॉडी बोर्न कैमरा दिए जाएंगे जिससे कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी,  अनूपपुर जिले को पुलिस मुख्यालय द्वारा 10 एफआर व्ही व्हीकल आवंटित किए गए हैं जिसे आज माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल जी, माननीय सांसद महोदया श्रीमती हिमाद्री सिंह जी, माननीय अनूपपुर विधायक श्री बिसाहू लाल जी, कलेक्टर महोदय अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली जी, पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोति उर रहमान जी द्वारा पूजन अर्चन किया जाकर हरी झंडी दिखा कर अनूपपुर जिले में इस सेवा को प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि अधिकारी, रेडियो शाखा एवं पुलिस लाइन का स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!