District Kondagaun

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर प्रधानमंत्री का किसानों से संवाद का सीधा प्रसारण..

Getting your Trinity Audio player ready...

 

कोण्डागांव, 10 दिसम्बर शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर बोरगांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार इसका सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 324 किसानों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने का माध्यम बन रही है। ‘विकसित भारत निर्माण’ और ‘अंत्योदय’ केंद्र सरकार की योजनाओं का मुख्य ध्येय है ।

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ओमप्रकाश ने कार्यक्रम में प्राकतिक खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताया। जनप्रतिनिधि दीपेश अरोरा ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से किसानों के उन्नयन से भारत विश्व गुरु बनेगा। मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते कुछ भी किया जा सकता है । केंद्र सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं उसके अनुसार हितग्राहियों के पास जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव की ओर लौट रहे हैं और यहां पर खेती करके लाखों में फायदा कमा रहे हैं ।

केंद्र के विशेषज्ञ डॉ सुरेश मरकाम ने मृदा की उपजाऊ क्षमता बनाये रखने के लिए फसल चक्र एवं प्राकतिक खेती की आदानों के उपयोग पर जोर दिया, डॉ बिंदिया पैंकरा ने मृदा स्वास्थ्य परिक्षण एवं पत्रक की उपयोगिता के बारे में किसानों को बताया। डॉ प्रिया सिन्हा ने कृषि में ड्रोन के विभिन्न उपयोग पर तथा डॉ हितेश मिश्रा ने समन्वित कृषि प्रणाली पर चर्चा किया ।
इस कार्यक्रम में जिले के प्रगतिशील किसानों जैविक खेती से जुड़े मंगलू राम कोर्राम, मशरूम उत्पादक दयाराम मरकाम, मत्स्य पालक तरुण साना, गुलाब उत्पादक रामसाय मरकाम, हर्बल गुलाल उत्पादक सुमित्रा, भारत बघेल आदि के द्वारा ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ अंतर्गत अपनी सफलता की कहानियों को जिले के किसानों को सुनाकर प्रेरित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जनप्रतिनिधि तरुण साना, प्रवीर सिंग बदेशा , सुख लाल मरकाम , झारी राम सलाम, सोमा दास, श्याम नेताम एवं जिले के अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।