उप पुलिस अधीक्षक राजिन्दर सिंह वर्मा को अतिउत्कृष्ट सेवा पदक
इंदौर
मध्यप्रदेश पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक राजिन्दर सिंह वर्मा को वर्ष 2024 के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार का ‘‘अतिउत्कृष्ट सेवा पदक’’ प्रदाय करने की घोषणा की गई।
वर्तमान में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूगल इंदौर बतोर उप पुलिस अधीक्षक बाह्रय प्रशिक्षण मुख्या लय के पद पर कार्यरत है श्री वर्मा पुलिस विभाग में 28 वर्षो से कार्यरत है। श्री वर्मा जिला बड़वानी के ग्राम के पाटी के रहने वाले है अपने कार्यकाल के दौरान रेडियो झोन इन्दौर के समस्त 14 जिलो व नर्मदा डूब क्षैत्र, पुर्नवास क्षैत्रों में संचार व्यवस्था एवं रख रखाव सुदृढ़ रखने में अथक प्रयास किये। वर्ष 2016 में सिहंस्थ दत्त अखाडा में उज्जैन के जोनल प्रभारी के रूप में उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के बीच संचार का प्रबंधन में समन्वय स्थापित किया इसके लिए उन्हें ‘‘सिंहस्थ ज्योति मेडल दिया गया।'
वर्ष 2018 में बालाघाट नक्सल प्रभावित रेन्ज में डीएसपी रेडियो रेंज के रूप में तैनात किया गया था जहां उन्होंने पूरे नक्सल रेन्ज के संचार और प्रबंधन को बनाए रखने के लिये उल्लेखनीय कार्य किया। रेडियो रेंज खरगोन के समस्त जिलों में पुलिस और प्रशासन के संचार का रखरखाव, प्रबंधन, सीसीटीवी और डायल 100 जैसी महत्वपूर्ण योजना को बेहतर तरीके से स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया। वर्ष 2019-20 में करोना वायरस महामारी के कोविड-19 दौरान उन्होंने तालाबंदी व संगरोध केंद्र का लगातार कानून व्यैवस्थाण को बनाये रखने का कार्य किया।
पुलिस की सराहनीय सेवाओं के लिए ‘‘राष्ट्रपति का पुलिस पदक’’, ‘‘यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सिलेंस इन पुलिस टेनिंग’’, पुलिस महानिदेशक महोदय का प्रशंस्तीउ पत्र एवं डिस्क्, कर्मवीर योद्धा पदक से नवाजा गया ।
‘‘अतिउत्कृष्ट सेवा पदक’’ के मिलने पर पी.आर.टी.एस. प्रमुख निदेशक/पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री आर.के.सिंह, भापुसे, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर चन्द्रावत एवं साथी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई। श्री वर्मा का व्यक्तित्व एवं कार्यशैली अन्य शासकीय सेवकों के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा स्वरूप कार्य करेगी।