Madhya Pradesh

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जीएमसी भोपाल के सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. मदन मोहन गुप्ता के निधन पर किया शोक व्यक्त

भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हमीदिया अस्पताल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ऑफ सर्जरी और हमीदिया अस्पताल, भोपाल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता के पिता डॉ. मदन मोहन गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्व. डॉ. गुप्ता ने चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं देकर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से स्व. डॉ. मदन मोहन गुप्ता को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजन को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।