Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

उप मुख्यमंत्री शुक्ल मानसरोवर मेडिकल कॉलेज और एमजीयू हॉस्पिटल में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री  शुक्ल मानसरोवर मेडिकल कॉलेज और एमजीयू हॉस्पिटल में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री  शुक्ल ने चिकित्सा सेवा में प्रवेश करने वाले नवीन MBBS बैच के विद्यार्थियों को दीं शुभकामनाएं

चिकित्सा क्षेत्र केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च मार्ग है – उप मुख्यमंत्री  शुक्ल

भोपाल 

उप मुख्यमंत्री  राजेंद्र शुक्ल मानसरोवर मेडिकल कॉलेज और एमजीयू हॉस्पिटल में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा सेवा में प्रवेश करने वाले नवीन MBBS बैच के सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस साथ ही उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च मार्ग है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाला समय आप सभी की निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा-भावना पर निर्भर करेगा। आप अपने ज्ञान, कौशल और मानवीय मूल्यों के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए हमेशा मरीजों के प्रति करुणा, समर्पण और ईमानदारी बनाए रखें। इस अवसर पर कार्यक्रम में आरोग्य भारती के संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय, DME डॉ. अरुणा कुमार और मानसरोवर मेडिकल कॉलेज के संचालक  गौरव तिवारी उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!