Big newsEducation

स्टूडेंट्स की मांग : JEE MAIN में मिले 4 अटेम्प्ट… ट्रेंड हो रहा है #JEEStudentsWantJustice…

इंपैक्ट डेस्क.

JEE MAIN 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 5 अप्रैल को बंद हो रही है। जेईई मेन के उम्मीदवार ट्विटर पर एक अभियान चला रहे हैं जिसमें 4 प्रयासों और सत्रों के बीच पर्याप्त अंतराल (sufficient gap) की मांग की जा रही है। जेईई मेन 2022 परीक्षा इस साल दो सत्रों में आयोजित की जाएगी – पहला 21 अप्रैल से 4 मई के बीच, और दूसरा सत्र 24 मई से 29 मई तक। इस बीच, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के सदस्यों के साथ उम्मीदवार ट्विटर पर हैशटैग #JEEStudentsWantJustice ट्रेंड कर रहा है।

महिला और बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री, अनिला भिंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अंतिम समय में #JEEMains के प्रयासों की संख्या को कम करना और पर्याप्त अंतराल के बिना बोर्ड परीक्षाओं के बीच इसे आयोजित करना, ये छात्रों के लिए परेशानी हो सकती है। मैं अधिकारियों से छात्रों मांगों को सुनने का भी अनुरोध करती हूं।”

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्य ने ट्वीट किया, “JEE Mains एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो लाखों छात्रों का भविष्य निर्धारित करती है। इन परीक्षाओं से संबंधित अनिश्चितता हम सभी के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है। मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि राष्ट्र के छात्रों के प्रति सहानुभूति रखें।”

बता दें, NTA ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, “आवेदन फीस के भुगतान की आखिरी तारीख 5 अप्रैल, 2022 रात 11.50 बजे तक है। JEE MAIN 2022 सेशन 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में छात्रों को होने वाली कठिनाइयों सहित विभिन्न कारणों से आवेदन तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

बता दें, NTA ने JEE MAIN 2022 सेशन-1 एग्जाम की तिथियों में बदलाव किया है। पहले JEE MAIN 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली थी लेकिन अब यह 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई 2022 को आयोजित होंगी। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) चार सत्रों की बजाया दो सत्रों में ही परीक्षा का आयोजन करेगी। पिछले साल, जेईई मेन चार सेशन- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित किया गया था।