D-Bastar Division

सीपीआई ने चिंगावरम और भाजपा ने केरलापाल में रिकॉउन्टिंग की है मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

केरलापाल / सीपीआई ने चिंगावरम और भाजपा ने केरलापाल में रिकॉउन्टिंग की है मांग
कोंटा विधानसभा 90

17th राउंड में कांग्रेस के कवासी लखमा 1930 मतों से आगे।

कांग्रेस – 32613
जनता कांग्रेस- 1383
बसपा- 1067
भाजपा – 30683
सर्व आदि दल- 2894
आजाद जनता पार्टी- 1794
CPI – 28748
निर्दलीय(बीड़ा सोढ़ी) – 1444
NOTA – 3675

छत्तीसगढ़- 90 सीटें
भाजपा- 48 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 41 सीटों पर आगे
अन्य- 1 पर आगे

चारों राज्यों में तस्वीर लगभग साफ

मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में तस्वीर लगभग साफ हो गई है। रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।इस भारी उलटफेर ने सारे अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी हो रही है।