Friday, January 23, 2026
news update
Movies

F1 देखने के बाद हॉलीवुड स्टार की मुरीद हुई दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की जबरा फैन निकलीं। उन्होंने हाल ही में एक्टर की रेसिंग मूवी 'एफ1' देखी, जिसके बाद वो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं। वो उनकी एक्टिंग और फिल्म की इतनी मुरीद हो गईं कि तारीफ के लिए शब्द ही नहीं मिल पाए। अब दीपिका का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है।

Brad Pitt की 'F1' फिल्म ग्लोबली रिलीज हो चुकी है। रविवार को दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने बस इतना ही लिखा, 'ब्रैड पिट। बस। यही पोस्ट है।'

इस पोस्ट के बाद दीपिका भी दुनियाभर के लाखों फैंस में शामिल हो गई हैं, जो 60 साल के हॉलीवुड आइकॉन के कमबैक फॉर्मूला वन ड्राइवर के रूप में उनकी परफॉर्मेंस पर फिदा हैं।

27 जून को रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि ब्रैड पिट ने 'एफ1' में दशकों के अंतराल के बाद ट्रैक पर वापसी करने वाले पूर्व रेसिंग लेजेंड सन्नी हेस की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है, जो 'टॉप गन: मेवरिक' के लिए फेमस हैं। ये 27 जून को इंटरनेशनल लेवल पर प्रीमियर हुई। इसकी इमोशनल कहानी, रेसिंग ट्रैक से सीन्स और दमदार एक्टिंग को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला है।

'एफ 1' की दमदार कास्ट
इस फिल्म में डैमसन इदरिस, केरी कॉन्डन, जेवियर बार्डेम, टोबियास मेंजीज और साराह नाइल्स जैसे दमदार कलाकार भी हैं। बार्डेम ने रूबेन सर्वेंट्स की भूमिका निभाई है।

अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका
दीपिका की बात करें तो बेटी दुआ की मां बनने के बाद उन्हें 2026 में 'किंग' फिल्म में देखा जाएगा। इसके अलावा उनके पास तेलुगू मूवी है, जिसका नाम अभी तय नहीं है। इसे फिलहाल AA22xA6 कहा जा रहा है। इसका डायरेक्शन एटली करेंगे और अल्लू अर्जुन हीरो होंगे।

error: Content is protected !!