viral news

गुजरात के एक ग्राम पंचायत का फरमान : मुस्लिमों से सामान खरीदना पड़ेगा महंगा… कुछ लिया तो लगेगा 5100 रुपये का जुर्माना!… प्रशासन ने दिया ये जवाब… होगी…

इम्पैक्ट डेस्क.

राजस्थान में हुई हिंसक घटना ने देशभर के लोगों को हिलाकर रख दिया हैं। इस घटना का देश के अलग अलग राज्यों में जमकर विरोध हो रहा हैं। गुजरात में मुस्लिम समाज के लोगों से बातचीत तो दूर फेरीवालों से समान खरीदना भी सख्त मना हैं। इस संबंध में वहां के स्थानीय लोगों ने बकायदा एक लेटरपैड में फरमान जारी किया हैं।

जब यह मामाला प्रकाश में आया तो लोगों के होश उड़ गए। कई लोगों ने प्रशासन के ऐसे रवैये पर सवालिया निशान खड़ा किए। इस पर बनासकांठा प्रशासन की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वाघासन समूह की ग्राम पंचायत के लेटर पैड पर दुकानदारों को “मुस्लिम फेरीवालों” से सामान नहीं खरीदने का जो निर्देश दिया गया है, वो आधिकारिक नहीं है।

बनासकांठा जिला विकास अधिकारी स्वप्निल खरे ने कहा कि जिस व्यक्ति ने वाघासन समूह ग्राम पंचायत के लेटर पैड पर आदेश के हस्ताक्षर किए हैं, उसके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि पंचायत वर्तमान में एक प्रशासक के अधीन है और सरपंच पद के लिए चुनाव होना है।

खरे ने कहा, “प्रशासक ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जारी किया गया पत्र निराधार है और किसी को भी इसका पालन करने की आवश्यकता नहीं है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।