District Dantewada

दंतेवाड़ा : कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बागी प्रत्याशी 6 साल के लिए निलंबित…

इंपेक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा । बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर काबिज कांग्रेस के लिए इस बार राह आसान नहीं दिख रही है।
इन सीटों पर कांग्रेस का भाजपा से तो सीधा मुकाबला है ही, वहीं कई सीटों पर बागी उम्मीदवारों ने भी पार्टी की नाक में दम कर रखा है।

ऐसा ही मामला दंतेवाड़ा विधानसभा में सामने आया है, जहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व मौजूदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमूलकर नाग को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

दरअसल, अमूलकर नाग ने दंतेवाड़ा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक दी है। वे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छबिन्द्र कर्मा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
नाग के इस कदम को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कृत्य मानते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करते हुए छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अमूलकर नाग ने बारसूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिसकी वजह से उक्त कार्रवाई की गई है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा, “अमूलकर नाग ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन किया है। उन्होंने पार्टी के फैसले को नहीं माना और निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया। यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।”

बारसूर के रहने वाले अमूलकर नाग पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे पिछले कई सालों से कांग्रेस से जुड़े थे। उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने आवेदन दिया था, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर कर्मा परिवार पर भरोसा दिखाते हुए छबिन्द्र कर्मा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।

पार्टी के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए अमूलकर नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए अपना नामांकन भी वापस नहीं लिया और चुनावी मैदान में कूद पड़े।