Big news

दंतेवाड़ा : पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़… रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य में लगी पोकलेन मशीन और ट्रक को किया आग के हवाले…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा के बचेली थाने के पास बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल, नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन और एक ट्रक को आग लगाने की कोशिश की थी, इनका इस्तेमाल रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए किया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन और लौह अयस्क के परिवहन के लिए प्रयुक्त एक ट्रक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।